विकासनगर, जुलाई 12 -- ग्राम तिपरपुर सभावाला में एक युवक के माता-पिता बहू को लेकर उसके मायके गए थे। आरोप है कि वहां बहू ने अपने माता-पिता, बहनों के साथ उनकी पिटाई कर दी। पिटाई के कुछ दिन बाद युवक की माता के सिर और छाती में दर्द हुआ और अस्पताल ले जाते हुए उनकी मौत हो गई। मृतका के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने उसके सास, ससुर, पत्नी और सालियों पर मारपीट और गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि धनवीर पुत्र सतपाल निवासी ग्राम तिपरपुर सभावाला ने तहरीर दी थी। बताया कि उसका विवाह राजकुमारी पुत्री बसन्त कुमार निवासी ग्राम तिपरपुर के साथ फरवरी 2023 में हुआ था। करीब दो महीने पहले उसकी पत्नी पत्नी राजकुमारी अपने घर में गेहूं काटने की बात बोलकर मायके गई थी। आठ जून को सुबह करीब दस बजे व...