बक्सर, जून 21 -- छानबीन किसी तरह पुलिस को फोन करने पर उनकी जान बची आठ से दस अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के गजाधरगंज मुहल्ले में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बहू के भाई और उसके साथी पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। आठ-दस अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया है। गजाधरगंज निवासी रामदास प्रधान के मुताबिक उन्होंने अपने बेटे आशु प्रधान की शादी 6 फरवरी 2024 को यूपी के बलिया जिला के नरही थाना के उजियार निवासी कृष्ण कुमार राय की पुत्री किरण से की थी। शादी के दो माह बाद किरण उनके बेटे और घरवालों से झगड़ा कर अपने चाचा के साथ वहां से चली गई। कुछ समय बाद बेटे की तरफ से तलाक का मुकदमा दायर कर दिया गया। इसी से बौखलाया किरण का भाई आशुतोष राय अपने साथी नीरज राय व आठ-दस अज्ञात लोगों के साथ ब...