कटिहार, अगस्त 20 -- आजमनगर। थाना क्षेत्र अंतर्गत इमामनगर असालत गंज गांव में पड़ोसियों द्वारा लात घुसा मारकर एक गर्भवती महिला के पेट में पल रहे बच्चे को जान से मारने की कोशिश किए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी मोहम्मद जसीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त मामले में शेख मोजीम ने आजमनगर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। जानकारी के अनुसार बच्चे की मौत गर्भ में ही हो चुकी है। दिए गए आवेदन में शेख मोजीम ने बताया है कि गांव के कुछ लोगों द्वारा गर्भवती बहू के पेट में लात घुसा मार कर बच्चे को जान से मारने की कोशिश की है। बहू की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है। बच्चों की मौत गर्भ में ही हो गई है। ऐसा डॉक्टरों ने बताया है। हालांकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर में गंभीर अवस्था...