बक्सर, अप्रैल 26 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। चौसा-मोहनियां मार्ग पर राजपुर थाना के सिकरौल गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा युवक जख्मी हो गया। घटना बीते शुक्रवार की रात हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर गांव निवासी रामाश्रय सिंह 52 बीते शुक्रवार की रात अपनी बहू के दाह-संस्कार में शामिल होने के लिए घर के एक युवक के साथ बाइक पर सवार होकर बक्सर जा रहे थे। रास्ते में सिकरौल गांव के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर की तेज रोशनी से बाइक चला रहे युवक की आंखें चौंधिया गईं। इतने में संतुलन बिगड़ा और बाइक मिट्टी के ढेर से टकराकर पलट गई। रामाश्रय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे युवक को घायलावस्था में स्थानीय लोगों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने के बाद राजपुर थाना...