एक संवाददाता, मई 30 -- बिहार के पूर्णिया जिले में अपनी बहू के आपत्तिजनक व्यवहार से तंग आकर ससुराल वाले कोर्ट पहुंच गए। ससुराल वालों ने आरोप लगाया है कि उनकी बहू के गैर मर्दों से संबंध हैं। वह बार-बार मायके चली जाती है। जब समझाया जाता है, तो वह गाली-गलौज करने लग जाती है। मामला रौटा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़ित परिवार की ओर से अदालत में आवेदन दायर कर मदद की गुहार लगाई है। परिवार ने बच्चों और घर की सुरक्षा के लिए कोर्ट से हस्तक्षेप करने की मांग की है। ससुर की ओर से कोर्ट में दिए गए आवेदन में बताया गया कि उनके बेटे की शादी लगभग 10 साल पहले मुस्लिम रीति-रिवाज से किशनगंज जिले की एक युवती से हुआ था। शादी के बाद पति-पत्नी के दो बच्चे हुए। परिवार का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही बहू का व्यवहार संदेहास्पद हो गया। ससुर ने आरोप लगाया कि ...