आगरा, नवम्बर 26 -- यूपी में आगरा के थाना लोहामंडी क्षेत्र के करवान गली, ईसाई कब्रिस्तान के पास शनिवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटे की मौत के बाद से उसके पिता टूट गए हैं। उन्होंने कई खुलासे करते हुए बेटे की पत्नी यानी अपनी बहू को बेटे की मौत का जिम्मेदार बताया है। उनका कहना है कि बहू ने बेटे को तंग कर रखा था और इसी कारण बेटे ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि बेटे की पत्नी और ससुरालीजन लगातार मोनू को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे, जिसके चलते मोनू ने जान दे दी। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के पिता ताहिर ने थाना लोहामंडी में मुकदमा दर्ज कराया है। यह भी पढ़ें- SIR में भी UP में फर्जीवाड़ा, वोटर लिस्ट में परिवार का नाम ज...