औरंगाबाद, फरवरी 16 -- रफीगंज थाना क्षेत्र के कोटवारा गांव में बहू की हत्या करने के बाद शव जलाने के मामले में पुलिस ने आरोपित ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार की पहचान कोटवारा गांव निवासी पन्ना साव उर्फ पन्नालाल के रूप में की गई है। इस संबंध में सदर एसडीपीओ-2 अमित कुमार ने बताया कि 14 फरवरी को रफीगंज थानाध्यक्ष को लिखित सूचना मिली कि 13 फरवरी की रात में कोटवारा गांव में शिवानी देवी की हत्या कर दी गई है। गोह थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव की रहने वाली मृतका की मां शिवरतिया देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी पुत्री की शादी संतोष साव के साथ चार साल पहले की थी। पुलिस ने छापेमारी करते हुए नामजद पन्ना साव उर्फ पन्नालाल को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि मृतका के शव को भी जला दिया गया है। छापेमारी दल में रफीगंज थानाध्यक्ष इंस...