संवाददाता, अक्टूबर 8 -- यूपी के कानपुर के गुजैनी में रविवार रात बहू ने ससुर को बासी चावल परोस दिए तो गुस्साए ससुर ने डबल बैरल बंदूक से उसे गोली मार दी। छर्रे लगने से बहू घायल हो गई। पुलिस ने बहू को हैलट अस्पताल भेजकर ससुर को हिरासत में ले लिया और बंदूक जब्त कर ली। मर्दनपुर गांव निवासी प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड के पास डबल बैरल बंदूक भी है। वह घर में बड़े बेटे और बहू के साथ रहता है। जबकि उसकी पत्नी छोटे बेटे के साथ पुखरायां में रहती है। गुजैनी थाना प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे वह नशे में घर पहुंचा। करीब 10:30 बजे बहू ने उसके लिए भोजन लगाया। थाली में सुबह के चावल रखे देख वह भड़क गया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। यह भी पढ़ें- युवक को चोर समझकर पीट-पीटकर मार डाला, कोतवाल हटे; दरोगा-सिपाही ...