हापुड़, मार्च 23 -- बेटे के साथ चल रही तकरार से नाराज बहू द्वारा कोतवाली में अभद्रता किए जाने से ससुर बेहोश होकर गिर पड़ा, जिससे अफरा तफरी मचने पर पीडि़त को आनन फानन में अस्पताल पहुंचा दिया गया। गढ़ क्षेत्र के गांव दौताई निवासी एक युवक की पत्नी ने शुक्रवार की रात को डायल 112 पर सूचना देकर पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। सूचना पर पहुंची पुलिस पूछताछ करने के उपरांत पति और पत्नी को कोतवाली में ले आई थी। पीडि़त महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उसके पति को बैठा लिया। जिसका पता लगने पर युवक का पिता कई ग्रामीणों समेत ग्राम प्रधान को साथ लेकर शनिवार की सुबह कोतवाली में पहुंच गया। जहां वार्ता के दौरान तल्ख लहजा अपनाते हुए बहू अभद्रता करने लगी, जिससे अचानक गहरा आघात पहुंचने पर ससुर जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। जिससे कोतवाली के अंदर हडक़ंप के स...