ललितपुर, फरवरी 27 -- फोटो- 5 कैप्सन- शिकायत करने पर महिला को सम्मानित करती महिला आयोग की सदस्य बहू का प्रसव कराने आई सास से लिए तीन हजार रुपये महिला आयोग की सदस्य ने हिम्मत दिखाने पर सास को किया सम्मानित समस्त आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का सदस्य ने दिया आश्वासन जिला महिला चिकित्सालय में पहले भी वसूली के मामले हो चुके उजागर ललितपुर। जिला महिला चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं और उनके तीमारदारों से वसूली बगैर प्रसव नहीं कराए जाते। बृहस्पतिवार को यह बात महिला आयोग की सदस्य के समक्ष साबित भी हो गयी। बहू के प्रसव को आई सास ने उनको वसूली की पूरी दस्तान सुनाई। जिसके बाद आयोग की सदस्य ने हिम्मत दिखाने के लिए महिला को सम्मानित किया। बृहस्पतिवार को लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाऊस में महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल ने महिला जनसुनवाई की। इस दौरान जिल...