शाहजहांपुर, अप्रैल 18 -- कांट, संवाददाता। कांट ब्लाक के हटीपुर कुर्रीया गांव में मंगलवार रात बहू की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या करने वाले ससुर ने भी फंदे से लटक कर जान दे दी थी। इसके बाद दोनों के शव पोस्टमार्टम को भेजे गए। पोस्टमार्टम के बाद पता लगा कि ससुर ने अपनी बहू पर 22 बार कुल्हाड़ी से वार किए थे, शव पर 22 जख्म मिले हैं। गुरुवार को दोनों शव का अंतिम संस्कार गांव में ही कर दिया गया। कांट के हटीपुर कुर्रिया गांव में मंगलवार रात राजपाल सिंह ने अपनी पुत्रवधू सुमित्रा को कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया था। राजपाल अपनी बहू सुमित्रा से इसलिए नाराज रहता था, क्योंकि सुमित्रा का गांव में अन्य घरों में अधिक आना जाना था। मंगलवार रात एक बजे सुमित्रा एक वैवाहिक कार्यक्रम से वापस आई थी, उस वक्त राजपाल का सुमित्रा से विवाद हुआ। इसक...