रांची, अप्रैल 23 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची के कोकर अयोध्यापुरी की रहने वाली बबीता कुमारी ने बहु ज्योति कुमारी द्वारा पोता और सामान लेकर गायब होने की प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में बहू ज्योति कुमारी के अलावा उसकी मां मिनी देवी, पूजा कुमारी और गुंजन कुमारी को आरोपी बनाया है। बबीता ने आवेदन में आरोप लगाया गया है कि उनके पुत्र अभिषेक का ज्योति के साथ प्रेम विवाह हुआ था। 2023 में ससुराल वालों ने उनके पुत्र का मारकर सिर फोड़ दिया था। इसी बीच पता चला कि ज्योति पहले से शादी शुदा है। जुलाई 2024 को ससुराल वाले उनकी बहू को बुला लिया। इसके बाद वह बहु और उनका पोता का कुछ पता नहीं चला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...