बलरामपुर, मई 3 -- हत्या क्यों और किसने की इस बात का नहीं चल सका पता, चाचा की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज वारदात घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के जुगलीकलॉ गांव में शुक्रवार रात करीब दस बजे हुई फोरेंसिक टीम ने मौके पर जुटाए वैज्ञानिक साक्ष्य, पुलिस के आलाधिकारियों ने घटना स्थल का लिया जायजा महराजगंज तराई (बलरामपुर), संवाददाता। बहूभोज में शामिल होने ससुराल गए दामाद की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या क्यों और किसने की इस बात का पता नहीं चल सका है। चाचा की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज हुआ है। घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के जुगलीकलॉ गांव में शुक्रवार रात करीब दस बजे हुई है। मौके पर फोरेंसिक टीम ने वैज्ञानिक ढंग से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस के आलाधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...