भागलपुर, अक्टूबर 5 -- भागलपुर। शहर के दक्षिणी क्षेत्र की बहूप्रतीक्षित विकास योजना गेंदखाना मैदान पार्क निर्माण योजना का रविवार को शिलान्यास होने जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार शिलान्यास के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार के मंत्री जिवेश कुमार के द्वारा इसका शिलान्यास किया जाएगा। इस दौरान मेयर डॉ. बसुंधरा लाल, डिप्टी मेयर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन, नगर आयुक्त शुभम कुमार सहित नगर निगम व जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बता दें कि दो करोड़ 82 लाख 300 रुपये की लागत से गेंदखाना मैदान में पार्क निर्माण की योजना को स्वीकृति मिली है। इसे अमृत 2.0 योजना के तहत निर्माण कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...