जमुई, मई 21 -- जमुई । निज संवाददाता टाउन थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में घरेलू विवाद को लेकर बहू से झगड़ा होने के बाद मसूदन साव और उनकी पत्नी कमली देवी ने जहरीली पदार्थ खा ली। काफी देर के बाद जब दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी तो दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया, लेकिन परिवार के सदस्य नहीं रहने की वजह से दोनों का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है। बताया जाता है कि किसी बात को लेकर बहू से झगड़ा हुआ था। इसी झगड़ा के रंजिश में दोनों पति-पत्नी ने आत्महत्या की नीयत से जहरीली पदार्थ खा ली। फिलहाल दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। परिवार के कोई भी सदस्य सदर अस्पताल में नहीं है। हथियार के बल पर आधा दर्जन की संख्या में नकाबपोश ब...