कटिहार, मई 5 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र सास ने बहु को घर से गायब होने को लेकर थाना में दिया आवेदन दिया है। मामला डंडखोरा थाना क्षेत्र का है। सास ने थाना में आवेदन देकर अपनी बहू के घर से गायब होने तथा अपहरण होने के शंका जताई है। दिए आवेदन में उन्होंने कहा है हमलोग शादी समारोह में गए थे। लौटे तो वह नहीं मिली। काफी खोजबीन किया अब तक उनका पता नहीं चल पाया है। मुझे अंदेशा है कि किसी ने मेरी बहू को गलत मनसा से बहू को भाग कर ले गया है। इस संबंध में अपर थाना अध्यक्ष अमलेंदु सिंह ने बताया कि महिला द्वारा आवेदन दिया गया है जिसकी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...