गया, जनवरी 31 -- लाव में नवविवाहिता की हत्या मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है। नवविवाहिता की हत्या और शव को ठिकाने लगाने में शामिल तीन आरोपी को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। खौफनाक वारदात मामले में टिकारी एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता में एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ कर जेल भेजा गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। जानकारी हो कि विगत 26 जनवरी को बेलागंज थाना क्षेत्र के जफरा गांव निवासी विधवा महिला ने अपनी पुत्री की हत्या कर शव गायब कर देने की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। विधवा महिला ने शिकायत में कहा था कि उनकी 24 वर्षीय पुत्री सुधा की हत्या उसके ससुराल वाले...