देहरादून, फरवरी 3 -- उत्तराखंड यूसीसी-UCC समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तय करने के लिए गठित पांच सदस्यीय समिति ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को रिपोर्ट सौंप दी। सूत्रों के अनुसार, रिपोर्ट में तलाक पर पत्नी को पति जैसे अधिकार दिए जाने के साथ ही बहुविवाह पर रोक की सिफारिश की गई हैं। सीएम ने यूसीसी का विधेयक पांच फरवरी से होने वाले विधानसभा सत्र में पेश करने की घोषणा की है। संभावना है कि छह फरवरी को बिल सदन के पटल पर रखा जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई के नेतृत्व में गठित उक्त कमेटी ने देहरादून स्थित सीएम आवास में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपी। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, अहम सिफारिशों में विवाह पंजीकरण अनिवार्य करने,सभी धर्मों की लड़कियों के लिए शादी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष करने ...