नवादा, जुलाई 19 -- सिरदला, एक संवाददाता सिरदला तथा नरहट प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क के दिन बहुरने वाले हैं। इस सड़क के चौड़ीकरण तथा मजबूतीकरण कार्य के लिए सरकार से मंजूरी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिरदला के फूल बगान चौक से खनवां तक इस परियोजना के तहत काम किया जाना है। इस सड़क के निर्माण 27 करोड़ 17 लाख 09 हजार रुपये खर्च होंगे। इस पथ की लंबाई 12.10 किलोमीटर है। इस पथ के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण से आम लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। तकनीकी स्वीकृति के बाद निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि वर्तमान में यह पथ संकरी है और कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिसके कारण आवागमन में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी समय भी लगता है। संकरी पथ होने के चलते रास्ते म...