घाटशिला, दिसम्बर 6 -- घाटशिला। घाटशिला मुख्य शहर गोपालपुर शिव मंदिर के समीप अवस्थित पावड़ा तालाब के दिन बहुरने वाले है। गंदगी एवं जंगल झाड़ियो से घिरे इस तालाब के पूर्ण जिर्णोद्वार को लेकर शनिवार को विधायक सोमेश चन्द्र सोरेन ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होने पावड़ा वासियों से तालाब के भौगौलिक स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद उन्होने कहा कि यह तालाब घाटशिला मुख्य शहर के लोगों के लिए काफी मायने रखता है। इसलिए इस तालाब की पुरी तरह साफ सफाई वह हर हाल में करवायेंगे, साथ ही साथ तालाब के किनारे घाट के निमार्ण के साथ साथ जहां जरुरत होगी, वहां गार्ड वाल का भी निमार्ण कराया जायेगा। उन्होने कहा कि तालाब के जिर्णोद्वार हो जाने से लोगों को लोगों को स्नान करने, श्राद्वकर्म आदि की प्रक्रिया करने, महापर्व छठ के समय इसे बेहतर घाटों में उपयोग कर...