देवरिया, सितम्बर 2 -- देवरिया, निज संवाददाता। किसान दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश किसान सभा ने मांगों को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इसके पश्चात राष्ट्रपति को संबोधित मांगों का पत्रक अपर उप जिलाधिकारी सीमा पांडेय को सौंपा। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए सभा के प्रदेश सचिव आनंद प्रकाश चौरसिया ने कहा कि बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के भारत में हस्तक्षेप पर रोक लगाई जाए एवं बहुराष्ट्रीय कम्पनियों की समर्थक नीतियां वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे कम बारिश हुई है लेकिन जिले में मानक से 80 प्रतिशत कम बारिश हुई है इसलिए जिले को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए। जिलाध्यक्ष कमला यादव ने कहा कि खेती में विदेशी व कारपोरेट लूट पर रोक लगाई जाए। अमेरिका के साथ मुक्त व्यापार संधि रोकी जाए ब्रिटेन के साथ संधि वापस ली जाए।...