नोएडा, दिसम्बर 9 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर क्राइम और फेज-1 थाने की पुलिस ने मंगलवार को सेक्टर-2 में छापेमारी कर बहुराष्ट्रीय कंपनियों में लाखों रुपये प्रतिमाह की नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया। इस मामले में सरगना को गिरफ्तार कर लिया गया। जिस समय कॉल सेंटर पर छापा मारा गया, वहां पर कार्यरत युवतियां कॉल पर लोगों के साथ ठगी करने में व्यस्त थीं। यह कॉल सेंटर बीते छह माह से चल रहा था। डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि बीते दिनों साइबर और फेज-1 थाने की पुलिस को इनपुट मिला था कि शहर में कॉल सेंटर खोलकर लोगों के साथ ठगी की जा रही है। इनपुट को दोनों थानों की टीमों ने विकसित किया और जब इस संबंध में पुख्ता जानकारी मिल गई तो मंगलवार को सेक्टर-2 स्थित एक इमारत पर छापा मारा गया। इमारत में ठगी का कॉल सें...