मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- मुजफ्फरपुर, वसं। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारत छोड़ो दिवस पर बुधवार को शहर में मार्च निकाला। मार्च मोतीझील स्थित ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संघ के कार्यालय से निकल विभिन्न मार्गों से होते हुए कल्याणी चौक पहुंचा। मार्च के दौरान एसकेएम के घटक दलों के सदस्यों ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, यूनाइटेड किंगडम से समझौता वापस लो, बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारत छोड़ो, कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक एंड ट्रेड एग्रीमेंट समझौता वापस लो जैसे नारे लगाए। साथ ही अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय उत्पादों पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने का विरोध किया गया। मौके पर रूदल राम, राजकिशोर राम इस्माइल, लालाबाबू राय, काशीनाथ सहनी, कालिकांत झा, राजू साह, राजकुमार कुशवाहा, जगदीश प्रसाद गुप्ता, रामवचन यादव, मदन प्रसाद, दिनेश भगत...