बेगुसराय, दिसम्बर 8 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। कंकौल स्थित प्रेक्षागृह में सोमवार को जिला स्तरीय युवा उत्सव का समापन उत्साह और उमंग के साथ हुआ। युवा महोत्सव में विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शास्त्रीय एवं लोक नृत्य, समूह नृत्य, एकल नृत्य, नाटक, स्किट, माइम, लोकगीत, समूहगान और शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुतियां शामिल रहीं। साहित्यिक गतिविधियों में भाषण, कविता लेखन, कहानी लेखन, मूर्ति कला और चित्र कला प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। साथ ही, सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। सभी निर्णायकों व आयोजन में सहयोग करने वाल...