प्रयागराज, दिसम्बर 13 -- प्रयागराज। बहुजन समाज पार्टी की मंडल स्तरीय बैठक मम्फोर्डगंज स्थित पार्टी कार्यालय में शनिवार को सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि मुख्य मंडल प्रभारी सूरज सिंह जाटव ने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देशों के अनुरूप बढ़ी हुई तिथि में मतदाता सूची पुनरीक्षण के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। कहा कि संगठन को मजबूत कर 2027 के चुनाव में बहुमत के साथ बहुजन समाज पार्टी की पांचवीं सरकार बनानी है और बहन मायावती को पुनः मुख्यमंत्री बनाना है। वर्तमान सरकार पर शिक्षा, रोजगार और कानून व्यवस्था में विफल रहने का आरोप लगाया। महंगाई को चरम पर बताते हुए उन्होंने जन-समस्याओं पर पार्टी की गंभीरता को दोहराया। इस अवसर पर चिंतामणि वर्मा, आकाश राव गौतम, अशोक सोनकर, अकरम, आरबी त्यागी, अतुल टीटू, अभिषेक गौतम, अमरनाथ निडर, रामराज सरोज, डॉ. टी.ए...