प्रयागराज, नवम्बर 6 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के क्रम में अब मतदेय स्थलों का पुनर्गठन किया जाएगा। इस बार 1200 मतदातओं पर एक पोलिंग स्टेशन बनाने की तैयारी है। ऐसे में मतदेय स्थलों की संख्या और मतदाताओं के बूथ भी बड़ी संख्या में बदलेंगे। निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए बहुमंजिली इमारतों, ग्रुप हाउसिंग सोसायटी, आवासीय कल्याण संघ के हाल में भी मतदेय स्थल बनाने पर विचार करने के निर्देश दिए हैं, जिससे मतदेय स्थल की संख्या बढ़ने पर क्षेत्र में सरकारी भवन उपलब्ध न होने की दशा में दूर केंद्र न बनाए जाएं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में 10 नवंबर को आलेख्य प्रकाशन के निर्देश दिए। दरअसल सटीक मतदाता सूची बनाने के साथ ही निर्वाचन आयोग इस पर भी ध्यान दे रहा ...