पटना, नवम्बर 29 -- हाथीदह थाना क्षेत्र के औंटा में शुक्रवार को बहूभोज का खाना खाकर 200 से अधिक लोग बीमार हो गए। विषाक्त भोजन के कारण लोगों की तबीयत बिगड़ी है। अचानक हुई घटना से गांव में अफरातफरी मच गई। सभी को पीएचसी मरांची, रेफरल अस्पताल, निजी अस्पतालों में इलाज कराया गया । बताया जाता है कि शादी के बाद औंटा बजरंगबली चौक के पास गुरुवार को बहू भोज का आयोजन किया गया था। जिसमें 500 से अधिक लोगों ने शिरकत किया था। गुरुवार रात को खाना खाकर सभी लोग घर चले गए। लेकिन शुक्रवार सुबह से तबीयत बिगड़ने का सिलसिला शुरू हो गया। दस्त,उल्टी,पेट दर्द, तेज बुखार की शिकायतें मिलने लगी। देखते-देखते दर्जनों लोगों में यही समस्या शुरू हो गई। धर्मेंद्र शर्मा, महेश शर्मा,गौरव शर्मा सूरज कुमार, सुबोध कुमार,विराज शर्मा शिल्पी,ललन कुमार,स्वीटी, छोटू कुमार नेहा कुमारी ...