रांची, जून 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। बहु बाजार से पटेल चौक तक कनेक्टिंग फ्लाईओवर निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। जिला प्रशासन ने जमीन अधिग्रहण की प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर दी है। 1.25 किलोमीटर लंबे इस फ्लाईओवर के लिए 19 लोगों की 0.9730 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। कनेक्टिंग फ्लाईओवर के लिए शहर अंचल के सिरम मौजा की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। जिला प्रशासन ने जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर प्रस्तावित जमीन की खरीद-बिक्री और किसी प्रकार के निर्माण पर रोक लगा दी है। उक्त जमीन की मापी या किसी प्रकार के कार्य सिर्फ सरकारी कर्मचारी ही करेंगे। इस काम में बाधा डालने वालों के खिलाफ नियमों के अनुसार कार्रवाई भी की जाएगी। जिला प्रशासन ने कहा कि जमीन अधिग्रहण पर 60 दिनों के अंदर आपत्ति दर्ज की जा स...