दरभंगा, जून 24 -- दरभंगा। शहरवासियों की बहुप्रतिक्षित मांग पूरी हो गई है। दोनार आरओबी का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने सोमवार को दोनार गुमटी पर आरओबी के निर्माण कार्य का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले की 70 प्रतिशत आबादी दोनार गुमटी के पूरब कुशेश्वरस्थान तक है। इस पूरी आबादी को प्रतिदिन जिला मुख्यालय आने में दोनार गुमटी पर घंटों भीषण गर्मी एवं बरसात में रुककर परेशानी झेलनी पड़ती है। इससे अब निश्चित रूप से निजात मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि दोनार में आरओबी बनाने की मांग लोग कई वर्षों से कर रहे थे। इसके अभाव में लोगों को भीषण ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा था। लोगों की इस समस्या को दूर करने के लिए मैं शुरू से पहल कर रहा था। आज लोगों का सपना साकार हो ...