खगडि़या, अप्रैल 24 -- बहुप्रतीक्षित अलौली-खगड़िया रेल खंड पर आज से पैसेंजर ट्रेन का होगा परिचालन होगा शुरू ोज चार की लीड: बहुप्रतीक्षित अलौली-खगड़िया रेल खंड पर आज से पैसेंजर ट्रेन का होगा परिचालन होगा शुरू अलौली रेलवे स्टेशन से स्थानीय सांसद अलौली सहरसा पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर करेंगे शुरुआत खगड़िया रूट में दो नई ट्रेनों का भी आज से होगा शंभारंभ, खगड़िया व मानसी में होगा कार्यक्रम खगड़िया। निज प्रतिनिधि बहुप्रतिक्षत अलौली-खगड़िया नई रेल रूट पर पैसेंजर ट्रेन चलाने की शुरुआत 24 अप्रैल को होगी। वहीं खगड़िया रूट होकर सहरसा-लोकमान्य तिलक अमृत भारत ट्रेन का भी परिचालन होगा। इस ा रूट में दो नई ट्रेनों की सौगात जिले के लोगों को मिलेगी। इसको लेकर जिला अंतर्गत नवनिर्मित अलौली सहित खगड़िया व मानसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का उदघाटन समारोह होगा। उल्ल...