दरभंगा, जनवरी 29 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत बहुद्देश्यीय स्पोर्ट्स इंडोर हॉल और फुटबॉल मैदान का निर्माण होगा। इसको लेकर बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से विश्वविद्यालय को पत्र प्राप्त हो गया है। निर्माण को लेकर अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) मिलते ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पत्र मिलते ही कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने खेल पदाधिकारी एवं भूसंपदा पदाधिकारी को सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। कुलपति ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विवि में खेल निदेशालय की स्थापना हो रही है। इसके लिए खेल संबंधित आधारभूत सुविधाओं की अति आवश्यकता है। ऐसे में खेलो इंडिया अंतर्गत फुटबॉल मैदान एवं बहुद्देश्यीय खेल इंडोर हॉल मिलना खुशी की बात है। कुलपति प्रो. चौधरी ने कहा कि वि...