रुडकी, सितम्बर 28 -- ग्राम टिकोला में रविवार को बहुद्देशीय सेवा शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर स्वास्थ्य जांच समेत विभिन्न सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाया। इस मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। शिविर का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मधू सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीण इलाकों के विकास और सशक्तिकरण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। बताया कि एक ही स्थान पर स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, खाद्य सुरक्षा और सामाजिक कल्याण से जुड़ी सेवाओं का समेकित रूप से मिलना ग्रामीणों के लिए बड़ी सुविधा साबित हो रही है। डॉ. मधू सिंह ने ग्रामीणों से अपील की कि वे समय-समय पर ऐसे शिविरों में जरूर भाग लें और सरकारी योजनाओं का अध...