पौड़ी, सितम्बर 2 -- प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति ने शहर के डॉ. आम्बेडकर बहुद्देशीय भवन में पुस्तकालय, वाचनालय संचालित करने व भूतल पर बनीं दुकानों को अनुसूचित जाति के काश्तकारों को आवंटित करने की मांग उठाई है। डीएम को दिए ज्ञापन में समिति के प्रदेश अध्यक्ष हरीश चंद्र शाह ने बताया कि तिमली रोड के समीप अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत डॉ. अम्बेडकर बहुद्देशीय भवन के एक तल पर पुस्तकालय व वाचनालय को स्थापित किया जाए। कहा कि यह व्यवस्था पूर्व में प्रस्तावित डॉ. आम्बेडकर पुस्तकालय/वाचनालय का भवन निर्माण तक रहेगी। बताया कि पूर्व में स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत शासन ने पुस्तकालय निर्माण के आदेश दिए थे। जबकि मुख्यालय में बने बहुद्देशीय भवन में न तो पुस्तकालय और ना ही इसके भूतल पर बनीं दुकानों का आवंटन अनुसूचित जाति के काश्तकारों को किया गया। ऐसे में ...