चाईबासा, अगस्त 11 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला मे स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट निधि से बहुद्देशीय कार्यकर्ता(पुरुष) के पद पर भर्ती के लिए परीक्षा सोमवार को 3 बजे से टाटा कॉलेज, चाईबासा में निर्धारित परीक्षा केंद्र में हुई। परीक्षा केंद्र का उपायुक्त चंदन कुमार के द्वारा उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, गोपनीय प्रभारी कुमार हर्ष की मौजूदगी में निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा परीक्षा स्थल पर परीक्षार्थियों हेतु किए गए तैयारियों का जायजा लिया गया, साथ ही सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया।उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट निधि से बहुद्देशीय कार्यकर्ता(पुरुष) के पद पर भर्ती हेतु निर्धारित परीक्षा से संबंधित सभी तैयारियों का परीक्षा केंद्र पर क्रमबद्ध...