नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भले ही दावा कर रहे हैं कि वह अमेरिका ही नहीं पूरी दुनिया को चला रहे हैं और उन्हें काफी मजा भी आ रहा है... लेकिन अमेरिका में उनके आदेशों और कदमों ने कांग्रेसियों को परेशान कर दिया है। भारतीय मूल के अमेरिकी कांग्रेसमैन श्री थानेदार ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के सात प्रस्ताव पेश किए हैं। उन्होंने ट्रंप पर सत्ता के दुरुपयोग, तानाशाही रवैये और अमेरिकी संविधान के गंभीर उल्लंघन का आरोप लगाया है। श्री थानेदार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, "मैंने राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पेश किए हैं। ट्रंप के हमले न्याय प्रक्रिया, जन्मसिद्ध नागरिकता, मानवीय सहायता और अदालतों पर सीधा हमला हैं। अब बहुत हो चुका है - कांग्रेस को अब तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।"ट्रंप पर...