कोलकाता, दिसम्बर 21 -- पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में एक इवेंट के दौरान सिंगर लग्नजिता चक्रवर्ती पर शख्स ने हमला करने की कोशिश की। पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। महबूब मलिक नामक शख्स पर आरोप लगाया गया है कि वह कार्यक्रम के दौरान चक्रवर्ती से कह रहा था कि जागो मां गाना बहुत हो गया, अब सेक्युलर गाना गाओ। इसके बाद विवाद बढ़ गया और उसने सिंगर को परेशान करना शुरू कर दिया। यह इवेंट पूर्वी मिदनापुर के भगवानपुर इलाके में स्थित एक प्रावइेट स्कूल में आयोजित किया गया था। एनडीटीवी के अनुसार, पुलिस अधिकारी मितुन डे ने बताया कि मलिक स्कूल का मालिक है और उसी ने इवेंट भी आयोजित करवाया था। सिंगर चक्रवार्ती ने दावा किया कि जब वह स्टेज पर बंगाल के धार्मिक गाने 'जागो मां' गा रही थीं, तब मलिक स्टेज पर आया और उन पर हमला करने की कोशिश की।'' पुलिस को...