नई दिल्ली, जनवरी 26 -- वेनेजुएला ने अब अमेरिका के खिलाफ खुलकर बोलना शुरू कर दिया है। कार्यकारी राष्ट्रपति डेल्सी रॉड्रिगेज ने खुले मंच से साफ कर दिया है अब वॉशिंगटन के और आदेश नहीं सुने जाएंगे। अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद रॉड्रिगेज ने कमान संभाली है। मादुरो को अमेरिका की सेना ने 3 जनवरी को एक ऑपरेशन में गिरफ्तार किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एन्जोआटेगुई में तेल कर्मचारियों से बातचीत में रॉड्रिगेज ने कहा, 'वेनेजुएला के नेताओं के वॉशिंगटन से बहुत आदेश आ चुके। वेनेजुएला की राजनीति को हमारे आंतरिक मतभेज खुद ही सुलझाने दीजिए। विदेशी ताकतों का दखल बहुत हो गया।' उन्होंने कहा कि उनकी सरकार वॉशिंगटन से पुराने विवादों को लेकर आमने-सामने बात करेंगी। उन्होंने कहा कि वेनेजुएला ने कभी भी नहीं सोचा था कि दक्षिण अमेरिकी राज...