नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) के पूर्व अध्यक्ष को रौनक खत्री को गैंगस्टर की तरफ से धमकी भरा कॉल आने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि रौनक खत्री से कॉल पर 5 करोड़ रुपए की मांग की गई है और ये पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। रौनक खत्री ने एक वीडियो जारी कर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर एक इंटरनेशनल नंबर से उन्हें फोन आया था। उन्होंने फोन नहीं उठाया तो मैसेज किए गए जिसमें 5 करोड़ रुपए की मांग की गई। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी। जानकारी के मुताबिक ये कॉल रोहित गोदारा की तरफ से किया गया था। रौनक खत्री ने आगे कहा, जब मैंने इस बारे में अपने शुभ चिंतकों से बात की तो पता चला कि एक गिरोह इसी तरह की कॉल करता है और पैसे की मांग करते हुए लोगों को...