रवि कृष्णन खजूरिया, मार्च 19 -- जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज (बुधवार को) राजौरी जिले के बदहाल गांव में रहस्यमयी बीमारी से हुई 17 मौतों का मामला उठा। इस दौरान सदस्यों ने इस हादसे पर गंभीर चिंता जताई और मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए सीबीआई जांच की मांग की। सदस्यों की इस चिंता और मांग पर राज्य की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने कहा कि जांच पहले से ही चल रही है, इसलिए सदन को उसकी रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए। आज जैसे ही सदन में प्रश्नकाल शुरू हुआ तो बुधल से सत्तारूढ़ दल नेशनल कॉन्फ्रेन्स के विधायक जावेद इकबाल चौधरी ने सवाल उठाते हुए कहा, "ऐसा प्रतीत होता है कि बदहाल गांव में ग्रामीणों को ट्रक भरकर विषाक्त पदार्थ दिए गए थे। विभिन्न प्रयोगशालाओं की अलग-अलग रिपोर्टों में विभिन्न नमूनों में अलग-अलग विषाक्त पदार्थों का पत...