नई दिल्ली, अगस्त 5 -- Laxmi India Finance IPO: गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस का आईपीओ आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयरों की बेहद खराब लिस्टिंग हुई। यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस 158 रुपये के मुकाबले 14% डिस्काउंट के साथ 136 रुपये पर लिस्ट हुए। वहीं, एनएसई पर यह शेयर 13% डिस्काउंट के साथ 137.52 रुपये पर लिस्ट हुआ।1.85 गुना हुआ था सब्सक्राइब बता दें कि कंपनी के 1,300 करोड़ रुपये के आईपीओ को बोली के तीसरे दिन तक 1.85 गुना सब्सक्राइब किया गया था। एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, तीन दिन की आरंभिक शेयर बिक्री में पेश 1,13,12,816 शेयरों के मुकाबले 2,09,59,744 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 2.19 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि गैर-सं...