नई दिल्ली, जून 12 -- अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में देश भर के लोगों को हिला कर रख दिया है। इस हादसे पर विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "अहमदाबाद में जो भी हुआ है वह बहुत ही ज्यादा दुखद दुर्घटना है। हमने बहुत से लोगों को खो दिया। हम उन सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। इनमें से कई विदेशी भी हैं। इससे संबंधित विभाग लगातार इस विषय में जानकारी उपलब्ध कराएंगे।" अपडेट की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...