नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- मशहूर लेखक और बिजनेसमैन सुहेल सेठ ने फिर एक बार निशाना साधा है और इस बार उनके रडार में दिल्ली की सरकार है। सुहेल सेठ ने दिल्ली के जाम और बाकी रखरखाव को लेकर सीएम रेखा गुप्ता और उनकी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में शासन बहुत ही खराब है। यही नहीं उन्होंने दिल्ली पुलिस पर भी सवाल खड़े किए। मॉनसून के दौरान आई बाढ़ के लिए गुरुग्राम की स्थिति पर सैनी सरकार को कोसने वाले सुहेल सेठ ने इस बार दिल्ली की स्थिति पर सवाल उठा दिए हैं। लेखक सुहेल सेठ ने अपने एक्स हैंडल से लिखा कि यह सचमुच शर्म की बात है कि ट्रैफिक और रखरखाव दोनों के मामले में दिल्ली का शासन बहुत ही खराब है। जब मुख्यमंत्री सड़क पर झाड़ू लगाने और नदी में डुबकी लगाने में व्यस्त हैं,तो ऐसा ही होता है और जहां तक पुलिस की बात है, मुझे नहीं ...