नई दिल्ली, जुलाई 15 -- वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 27 रनों पर ढेर हो गई। ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे कम टोटल था। इस मैच में कैरेबियाई टीम को अपनी सरजमीं पर 176 रनों से हार मिली, लेकिन टीम के कप्तान रोस्टन चेज इस बात से बहुत शर्मिंदा हैं कि एक अच्छे विकेट पर उनकी टीम इतने सस्ते में आउट हो गई। इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप कर दिया। इस मैच में 204 रनों का लक्ष्य वेस्टइंडीज के सामने था, लेकिन टीम 14.3 ओवर में 27 रनों के कुल स्कोर पर ढेर हो गई। मिचेल स्टार्क ने महज 15 गेंदों में अपना फाइफर पूरा कर लिया था, जो कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम गेंदों में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। स्कॉट बोलैंड ने हैट्रिक ली, जो पिंक बॉल से हैट्रिक लेने वाले दुनिया के ...