पटना, दिसम्बर 5 -- कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के संसद मं कुत्ता लाने पर जारी विवाद के बीच बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक प्रमोद कुमार का वीडियो वायरल हो गया है। इसमें वह महिलाओं को लेकर विवादित टिप्पणी कहते नजर आ रहे हैं। मोतिहारी से भाजपा विधायक प्रमोद कुमार ने कहा कि बहुत लेडीज (महिलाएं) आत्मसंतुष्टि के लिए कुत्ता के साथ सोती हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने महिलाओं का अपमान नहीं किया, बल्कि पाश्चात्य संस्कृति भारतीय सभ्यता पर किस तरह हावी हो रही है इसका उदाहरण दिया था। बिहार में जारी विधानसभा सत्र के दौरान सदन के बाहर भाजपा विधायक का एक यूट्यूबर से बात करते हुए वीडियो हाल ही में वायरल हो गया। वायरल वीडियो में मोतिहारी सीट से लगातार 6 बार के विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, का...