नई दिल्ली, जून 28 -- Putin praised Donald Trump: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जोरदार तारीफ की है। पुतिन ने ट्रंप को साहसी व्यक्ति बताते हुए कहा कि वह बहुत बहादुर हैं वह दो बार हत्या के प्रयासों से भी बच गए हैं। इसके साथ ही पुतिन ने इस बात पर भी विश्वास जताया कि ट्रंप वास्तव में ईमानदारी के साथ यूक्रेन युद्ध को खत्म करवाना चाहते हैं। मीडिया से बात करते हुए पुतिन ने ट्रंप की तारीफ की। उन्होंने कहा, "मैं डोनाल्ड ट्रंप का बहुत सम्मान करता हूं। उन्होंने बहुत लंबा रास्ता तय किया है.. वे दो हत्या के प्रयासों से बच गए हैं.. यह निश्चित है कि वह बहुत ही बहादुर व्यक्ति हैं। वह अमेरिका में जो कर रहे हैं.. या फिर अमेरिका से बाहर की बात आए तो उन्होंने मिडिल-ईस्ट में जो किया या यूक्रेन संकट की बात करें तो ह...