नई दिल्ली, फरवरी 27 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पश्चिमी देशों के बीच की रार बढ़ती जा रही है। इस बीच हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप यूरोपीय देशों को बड़ी धमकी देते हुए नजर आएं। बुधवार को शपथ लेने के बाद अपनी पहली बैठक के दौरान ट्रंप अपने चिर-परिचित अंदाज में दिखे। ट्रंप ने इस दौरान कहा है कि वह यूरोपीय संघ से आयात होने वाले उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे। यहीं नहीं ट्रंप ने यह दावा भी किया है कि इस ब्लॉक का गठन अमेरिका को बर्बाद करने के लिए किया गया था। ट्रंप ने कहा है कि टैरिफ पर फैसला हो गया है और इसकी घोषणा बहुत जल्द की जाएगी। बता दें कि यूरोपीय संघ मौजूदा समय में अमेरिकी वाहनों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाता है। वहीं कुछ वाहनों पर इसमें शामिल देश 25 प्रतिशत टैरिफ भी लगाते हैं। ट्रंप ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "यूरोपीय देशो...