पटना, जुलाई 23 -- बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। सदन में हंगामे और कार्यवाही स्थगित होने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मीडिया से मुखातिब हुए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने एक तरफ जहां मतदाता पुनरीक्षण पर सवाल उठाए तो वहीं उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर भी तंज कसा। इसी के साथ तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि उनके संबोधन के दौरान डिप्टी सीएम ने उनपर कमेंट किया। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोगों ने एसआईआर की टाइमिंग को लेकर अपनी बात विधानसभा में रखी। चुनाव आयोग ने यह लगभग 55 लाख मतदाता नहीं है। मैं इसपर अपनी बात रख रहा था। तेजस्वी ने आगे कहा कि बहुत पीड़ा हुई देख कर सत्ता पक्ष में बड़े पद पर बैठ लोग फिर चाहे डिप्टी सीएम ही हो वो इतनी हल्की राजनीति करते हैं। सत्ता पक्ष में कुछ लोग हल्की राजनीति...