पटना, दिसम्बर 3 -- Lalu Rabri Patna Mahua Bagh New Home: पटना के महुआबाग में बन रहे पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव के आलीशान बंगले पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आरोपों के बाद राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने पार्टी के प्रथम परिवार का बचाव करते हुए कहा है कि यह जमीन बहुत पहले खरीदी गई थी और अब उस पर मकान बन रहा है। अपने बेलाग बयानों की वजह से विवादों को जन्म देने के लिए मशहूर मनेर विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि यह जमीन किसी से नहीं ली गई है। बिहार बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि जिस जमीन पर लालू-राबड़ी की कोठी बन रही है, वो लूट की जमीन है और लैंड फॉर जॉब केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वहां छापा भी मारा था। बिहार विधानसभा परिसर में बुधवार को मीडिया के सवालों के जवाब में भाई वीरेंद्र...