नई दिल्ली, मई 2 -- लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर (folk singer Neha Singh Rathore) के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने वाले कवि अभय प्रताप सिंह को फोन कर धमकी दी गई। कवि का आरोप है मुकदमा दर्ज होने के बाद दिल्ली के नंबर से दो बार किसी व्यक्ति ने उन्हें फोन किया। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में पूछताछ की। इसके बाद कहा कि बहुत नेता बन रहे हो,यह ठीक नहीं है। कुर्सी रोड निवासी कवि अभय प्रताप सिंह बताया कि सोमवार शाम करीब 6:30 बजे वह अपने एक मित्र के साथ कठौता चौराहे पर थे। इस बीच उनके पास एक फोन आया। ट्रू-कॉलर में बीके के नाम से नंबर शो कर रहा था। फोन रिसीव करने पर उसने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में पूछताछ शुरू की। बोला कि क्या जानते हो आतंकी हमले के बारे में? बहुत नेता बन रहे हो, तुम्हारे लिए ठीक नहीं है। ...