नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्स, फरवरी 21 -- रेखा गुप्ता ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ के बाद से वह ऐक्शन मोड में हैं। इसी बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा रहीं सीएम को उनकी प्रोफेसर ने दृढ़ इच्छाशक्ति वाला बताया है। गुरुवार को उनके शपथ ग्रहण समारोह को देखने के बाद, दौलत राम कॉलेज में कॉमर्स डिपार्टमेंट की उनकी पूर्व प्रोफेसर इंदु जैन- जिन्होंने 1992 से 1995 के बीच गुप्ता को पढ़ाया था ने उन्हें किया। उन्होंने कहा 'रेखा बहुत धाकड़ थी। सबकी मदद करती थी। वह बहुत दृढ़ निश्चयी थीं, लेकिन साथ ही वह वास्तव में जमीन से जुड़ी और व्यावहारिक थीं। उनके शिक्षक के रूप में, मैं उनमें नेतृत्व के गुण देख सकता था। यह उसकी (रेखा) किस्मत में था।' नवनियुक्त मुख्यमंत्री ने 1992 में एबीवीपी (अखिल भ...